कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही प्रशासन ने 22 नए कंटेनमेंट एरिया घोषित किए हैं। इनके साथ ही शहर में कंटेनमेंट एरिया की संख्या बढ़कर अब 63 हो गई। नए घोषित एरिया में बाग सेवनिया, रीगल होम्स खजूरीकलां, जानकी नगर चूना भट्टी, सलैया, पार्वती नगर कोलार, टीटी नगर पुलिस आवासीय परिसर के तीन मकान, जहांगीरबाद, 25वीं बटालियन, शिवाजी नगर, अशोका गार्डन, नुपूर कुंज, एसबीआई कॉलोनी जहांगीराबाद, नॉर्थ टीटी नगर, घरोंदा हाइट्स कोलार, ऋषि नगर चार इमली, अवधपुरी, 477 बाग सेवनिया, खनूजा इनक्लेव दाना पानी, रचना नगर और अमलतास फेज- शामिल हैं। इन एरिया में बाहरियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
थाना प्रभारी समेत 271 पुलिसकर्मी अब घर नहीं जाएंगे
इधर, पुलिसकर्मियों में बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर थाना प्रभारी समेत 271 पुलिसकर्मी अब घर नहीं जाएंगे। इन सभी को होटलों में रोका जाएगा। इनमें टीटी नगर, ऐशबाग और जहांगीराबाद थाने का पूरा स्टाफ शामिल है। एक-दूसरे से मिलने के कारण पुलिसकर्मियों में ये संक्रमण बढ़कर 8 हो गया है। इनमें 5 पुलिसकर्मी और 3 परिजन शामिल हैं। टीटी नगर थाने में 94, ऐशबाग थाने में 76 और जहांगीराबाद थाने में 101 पुलिसकर्मी पदस्थ हैं। एएसपी संदेश जैन ने बताया कि पुलिसकर्मियों के रुकने के लिए 5 होटल और एक शादी हॉल अधिग्रहित किया गया है।